Search

July 27, 2025 9:20 pm

दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस नेता तनवीर आलम, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार।

पाकुड़: दिल्ली पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, वहीं सबसे अहम बात दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर रही।तनवीर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुजी की तबीयत पहले से बेहतर है, यह पूरे झारखंड के लिए राहत की खबर है। उन्होंने कहा कि हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिशोम गुरु जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें।जनता के बीच गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही थी। उनके लाखों अनुयायी और समर्थक दिन-रात उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। तनवीर आलम ने कहा कि गुरूजी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा हैं।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर संतोष जताया और कहा कि सरकार और परिवार दोनों स्तर पर उचित देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर