पाकुड़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां नगर और ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने बिजली, पानी, आपूर्ति, चापाकल मरम्मत, पीसीसी सड़क और डीप बोरिंग जैसी समस्याएं उनके सामने रखीं। आलम ने हर शिकायत विस्तार से सुनी और संबंधित विभागों से तुरंत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग–अलग मुलाकात कर संगठन, जनसमस्या और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। हर कार्यकर्ता को समाधान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सरकार ने की। सरकार ने बताया कि बैठक में लंबित जनसमस्याओं की समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजना तय की गई। मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, प्रखंड उपाध्यक्ष मजीबुर रहमान, महिला जिला अध्यक्ष शहनाज बेगम, ओबीसी जिला अध्यक्ष आमिर हमजा, रामविलास महतो, मोनिता कुमारी, बुलबुल आलम, जमाल हाजी, गुलाम रसूल, असरफुल हक सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।













