16एमएम की जगह 12एमएम छड़ का इस्तेमाल, सूचना पट भी गायब — नियमों की खुली धज्जियाँ।
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के छोटा चटकम में बन रहे विद्यालय भवन के निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही का खेल खुलेआम जारी है। विभागीय नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां भवन निर्माण में 16 एमएम की सरिया (छड़) का उपयोग होना चाहिए, वहां ठेकेदार ने 12 एमएम की छड़ लगा दी है। इससे भवन की मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि निर्माण स्थल पर सूचना पट (इन्फॉर्मेशन बोर्ड) तक नहीं लगाया गया है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि काम किस योजना के तहत, कितनी राशि से और किस एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अधिकारी स्थल पर आने के बाद भी आँख मूंदे बैठे हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि विभागीय निगरानी में भारी लापरवाही बरती जा रही है। स्थानीय जनता ने उपायुक्त और जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मामले में जब संबंधित विभाग के कनीय अभियंता से पूछा गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि नींव में ज्यादा छड़ दिया गया, इसलिए पीलर में 12 एमएम का छड़ लगाया गया। वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने स्पष्ट कहा कि अगर संवेदक ने 12 एमएम की छड़ लगाई है, तो यह पूरी तरह गलत है। जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी।













