पाकुड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों ने नव पदस्थापित पाकुड़ नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन तथा जिला सचिव सलीम हुसैन ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
भेंट के दौरान नगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, आपसी समन्वय और सामाजिक सौहार्द से जुड़े मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं ने थाना प्रभारी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और आम जनता की समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई। थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने भी शिष्टाचार भेंट के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी और इसमें जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।









