चोरी, कोयला चोरी और अवैध खनन पर तुरंत कार्रवाई करें: एसपी
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण को लेकर कई अहम निर्णय
पाकुड़: पुलिस अधीक्षक पाकुड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले की कानून-व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन से लेकर अवैध खनन और कोयला चोरी पर नकेल कसने तक कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।बैठक में थाना व ओपी प्रभारियों को नवंबर माह के प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा के उपरांत लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया गया। चोरी, गृहभेदन और छिनतई की घटनाओं पर रोकथाम हेतु बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, सीएसपी केंद्रों और ज्वेलरी दुकानों समेत चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधियों से बैठक कर सुरक्षा उपायों की जानकारी देने को कहा गया।रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए टाइगर मोबाइल के साथ-साथ कार्यालय में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को भी रोस्टरवार सघन जांच अभियान में शामिल किए जाने का आदेश दिया गया। कोयला चोरी और अवैध पत्थर-बालू उत्खनन के विरुद्ध नियमित छापामारी चलाने तथा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।नशामुक्ति, मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान स्कूल-कॉलेजों में प्रतिमाह चलाने का निर्देश भी दिया गया। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाने तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस व ड्रंकन ड्राइव के मामलों पर विशेष निगरानी का आदेश दिया गया।यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु यातायात प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, वहीं पिछले पाँच वर्षों में संपत्तिमूलक कांडों में दोषी पाए गए अपराधियों के नाम दागी पंजी में तथा अन्य अपराधियों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर सतत निगरानी रखने का आदेश जारी किया गया।बैठक में डीएसपी प्रो. अजय आर्यन द्वारा Arms Act 1959 की धाराओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात आर्म्स एक्ट पर पुलिस पदाधिकारियों की लिखित परीक्षा भी ली गई, जिसमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।







