एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के रामपुर, जयपुर, धर्मखांपाड़ा, भेंटाटोला, असकन्धा एवं शिवरामपुर पंचायत में बुधवार को सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. शिविर में विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाये गए थे. और स्टॉल के माध्यम से आम लोगों का समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया गया जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट कराया गया, जबकि बाकी बचे आवेदन को प्रखंड स्तर पर प्रक्रिया के तहत समाधान किया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, एमओ फकरे आजम, सीडीपीओ नीलू रानी, एई उत्तम वैध, नीरज कुमार, देवाशीष दास सहित अन्य मौजूद थे।








