राहुल दास
Also Read: विधायक ने चाय चंपा क्लब खारूटोला के फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, विजेताओं को किया पुरस्कृत।
हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर म लोगो ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप व चिकित्सक ड़ा. मनोज कुमार ने किया। शिविर में सीआरपी प्रमोद कुमार भंडारी व जयंत दत्ता ने रक्तदान किया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में रक्तदान देने वालो की उपस्थिति देखी गई। बीडीओ ने बताया कि रक्तदान कर सभी किसी दूसरे की जान बचा सकते है। आप सभी इस अभियान में साथ निभाये।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






