Search

December 30, 2025 2:32 am

दमन की बीयर का गुप्त खेल? पाकुड़ में खुली बड़ी सांठगांठ की आशंका—गोदाम से लेकर दुकानों तक भ्रष्टाचार की परतें उघड़ीं।

पाकुड़ में शराब आपूर्ति प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली शिकायत के बाद सोमवार को जेएसबीसीएल के आरके पैलेस स्थित गोदाम में उत्पाद विभाग ने कड़ी जांच शुरू की। आरोप था कि किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स की उस खेप में, जिसे “ऑनली फॉर झारखंड” के लिए भेजा गया था, दमन द्वीप में बिक्री योग्य बीयर की बोतलें भी मिल गई हैं।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए रविवार को उत्पाद अधीक्षक ने गोदाम के तीनों चेंबर को तत्काल सील करा दिया था। सोमवार को संथाल परगना प्रमंडल के उत्पाद उपायुक्त मनोज कुमार स्वयं टीम के साथ गोदाम पहुंचे। उनकी मौजूदगी में कैमरों के सामने सील खोली गई और उसके बाद एक-एक बोतल की सघन जांच शुरू हुई। गोदाम की विशेषता यह है कि यहीं से पूरे जिले की सभी अनुज्ञप्तिधारी शराब दुकानों को आपूर्ति की जाती है। ऐसे में दूसरी राज्य/क्षेत्र की बीयर का यहां पहुंच जाना विभाग के लिए बड़ा चूक माना जा रहा है। उत्पाद उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि गोदाम में रखी हर बोतल की भौतिक जांच की जा रही है। दमन टैग वाली एक भी बोतल मिली तो सख्त कार्रवाई तय है। जांच टीम रिकॉर्ड, सीरियल नंबर और बैच मिलान कर पूरे स्टॉक की सत्यापन प्रक्रिया में जुटी है। विभाग इसे संवेदनशील मामला मानकर सभी पहलुओं को खंगाल रहा है। जांच जारी है, रिपोर्ट मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Also Read: E-paper 11-11-2025
img 20251208 wa00318673344453329569393
img 20251208 wa00321364246197822975667

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर