कांग्रेस सोशल मीडिया टीम ने मंत्री अंसारी को सौंपा आमंत्रण, दामिन संस्कृति पर हुई चर्चा।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)कांग्रेस सोशल मीडिया टीम ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से रांची कार्यालय में गुरुवार को मुलाकात कर 29 जुलाई को दामिन दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। वही कांग्रेस सोशल मीडिया कियुआरटी सदस्य मिलन कुमार मंडल व गणेश साहा ने 29 जुलाई को विजय मांझी मरांडी स्टेडियम लिट्टीपाड़ा में आयोजित होने वाले दामिन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री को शामिल होने का आमंत्रण दिया। साथ ही बताया कि पहाड़िया समाज के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के सम्मान को लेकर चर्चा हुई। साथ ही बताया कि डॉ. अंसारी ने कार्यक्रम की सराहना की और आने का आश्वासन भी दिया।लिट्टीपाड़ा की जनता डॉ. अंसारी की उपस्थिति को लेकर उत्साहित है, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान झारखंड के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में कई विकास कार्य किए हैं।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


