Search

March 15, 2025 5:25 am

दामिन स्थापना 201वां यादगार दिवस समारोह का आयोजन हिल एसेंबली पहाड़िया महासभा के द्वारा आयोजित किया जाएगा।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले 30जुलाई मंगलवार को मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में दामिन स्थापना 201वां यादगार दिवस समारोह का आयोजन हिल एसेंबली पहाड़िया महासभा के द्वारा किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय आदमी जनजाति विकास समिति के मुख्य संरक्षक शिवचरण मालतो ने दिया ।साथ ही बताया कि इस महासभा में हजारों की संख्या में लोगों की जुटान होगी। साथ ही इस सभा के माध्यम से लोगों को जन मुद्दों की जानकारी दिया जाएगा।साथ ही मालतो ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी आदिम जनजाति पहाड़िया मूल निवासी को अधिकार से वंचित कर रखा गया है। जबकि पहाड़िया जनजाति के दामिन क्षेत्र में आदि मूल निवासी हैं। इस क्षेत्र में बाद में आने वाले जनजातियों को सत्ता का अधिकार प्राप्त हुआ ओर जीवन जिने के लिए सुरक्षित कर दिया। अपने हक और अधिकार को लेकर यह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।साथ ही माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम 13 सुत्री मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर