Search

July 7, 2025 2:00 pm

आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका/सहायिका के पदों पर चयन के लिए आम सभा की तिथियाँ निर्धारित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित पाकुड़िया प्रखण्ड के 9 पंचायत अंतर्गत 13 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका / सहायिका के रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। जिससे लेकर आम सभा की तिथि अलग-अलग 6 से 15 जनवरी तक निर्धारित की गई है। यह जानकारी बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने दी है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 11 बजे फुलझिंझरी पंचायत अंतर्गत फुलझिंझरी 1 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका, बन्नोंग्राम पंचायत अंतर्गत बलीयाकतरा आंगनबाड़ी केंद्र में 2 बजे से सहायिका, 7 जनवरी को बन्नोंग्राम पंचायत अंतर्गत उमा पहाड़ी में 11 बजे से सहायिका एवं 2 बजे से राजपोखर पंचायत अंतर्गत ईशानपुर में सहायिका , 8 जनवरी को डोमनगड़िया पंचायत अंतर्गत मधुपुर में 11 बजे से सहायिका एवं श्रीरामपुर में 2 बजे से सहायिका, 9 जनवरी को फुलझिंझरी पंचायत अंतर्गत दलदली में 11 बजे से सहायिका एवं खजुरडंगाल पंचायत अंतर्गत सूर्याडीह में 2 बजे से सहायिका,10 जनवरी को बासेतकुंडी पंचायत अंतर्गत भीन्डीवन में 11 बजे से सहायिका एवं तेतुलिया पंचायत अंतर्गत 2 बजे से भतरीकुंड में सहायिका, 11 जनवरी को महुलपहाड़ी पंचायत अंतर्गत तिलबैड़िया में 11 बजे से सहायिका, 13 जनवरी को गनपुरा पंचायत अंतर्गत सापादाहा गिरजा टोला में सेविका 11 बजे से एवं राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर में 2 बजे से सहायिका, एवं 15 जनवरी को बन्नोंग्राम पंचायत अंतर्गत बन्नोंग्राम 1 में 11 बजे से सेविका एवं पाकुड़िया पंचायत अंतर्गत जोंका में 2 बजे से सेविका पद के लिए चयन किया जाएगा। इस दौरान बीडीओ सह सीडीपीओ ने कहा कि आमसभा के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ होगी चयन प्रक्रिया पूर्ण। सीडीपीओ ने कहा कि सेविका/ सहायिका का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिक को प्रचार-प्रसार के लिए पत्र निर्गत कर सूचना दी गई है। सीडीपीओ ने बताया कि सेविका और सहायिका चयन से संबंधित पत्र की प्रतिलिपि ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचाय समिति सदस्यों, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद् सदस्य, शांति व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी, चिकित्सा प्रभारी, एएनएम सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को उपलब्ध करा दी गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर