Search

July 27, 2025 12:42 pm

इलाज के दौरान बेटी की मौत, मां वेंटिलेटर पर; दवाइयों पर उठे सवाल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़)। डांगापाड़ा गांव में मंगलवार की रात बेहोशी की हालत में मिले एक ही परिवार के तीन सदस्यों में से बेटी मरियम सोरेन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। मां रिचल हांसदा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जंगीपुर (पश्चिम बंगाल) के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं पुत्र सिंगराय सोरेन को होश आ चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर से कुछ संदिग्ध दवाइयां बरामद हुई हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये दवाइयां सरसा लिट्टीपाड़ा के एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा दी गई थीं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त झोलाछाप चिकित्सक घटना के दिन घर आया भी था। गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार की दुर्दशा देख गांव के लोग बेहद आहत हैं। वार्ड सदस्य लुबिन सोरेन ने बताया कि वे लगातार अस्पताल में संपर्क बनाए हुए हैं और हरसंभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि मां की हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है।

पूरा मामला संदिग्ध दवाओं और झोलाछाप इलाज की ओर इशारा कर रहा है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर