Search

March 13, 2025 10:16 pm

सोहराय पर्व पर डीबीएल कोल कंपनी ने सैकडों महिलाओं के बीच बांटी साड़ियां

अमर भगत

पाकुड़। सेंट्रल कॉल परियोजना क्षेत्र सोहराय पर्व के अवसर पर डीबीएल कॉल कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सेंट्रल कॉल परियोजना क्षेत्र के पांच गांव—आलूबड़ा, सिंह डेहरी, कटहलडीह, आमजरी और तालझारी—में आयोजित किया गया, जहां कुल 1100 महिलाओं के बीच साड़ी सेट का वितरण किया गया। साड़ी वितरण कार्यक्रम में डीबीएल कंपनी के लाइसेंस मैनेजर संजय दास, जेपी राय, एचआर सीनियर मैनेजर प्रिंस कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान डीबीएल कंपनी के एबीपी बृजेश कुमार ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन कर रही है और प्रभावित ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न पर्व-त्योहारों में भी सहयोग करती रही है और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग जारी रहेगा। इस साड़ी वितरण कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। महिलाओं ने बताया कि पूर्व में भी डीबीएल कंपनी द्वारा इसी तरह साड़ी वितरण किया गया था और यह परंपरा अब भी जारी है। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे स्थानीय समुदाय को लाभ मिलता है और पर्व-त्योहारों की खुशियां और बढ़ जाती हैं। इससे पहले भी डीबीएल कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गांव-गांव में वृद्धजनों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था। कंपनी ने कहा कि आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखा जाएगा ताकि स्थानीय समुदाय को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट होता है कि डीबीएल कंपनी न केवल औद्योगिक विकास में योगदान दे रही है, बल्कि सामाजिक कल्याण के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर