Search

December 22, 2025 12:36 am

डीबीएल पचवारा सेंट्रल कोल माइंस ने आमझरी गांव में लगाया शिविर, बुजुर्गों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण।

अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलू वेड़ा स्थित डीबीएल पचवारा सेंट्रल कोल माइंस की ओर से सोमवार को परियोजना क्षेत्र के आमझरी गांव में सीएसआर योजना के तहत कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर जे.पी. राय, संजय दास, प्रिंस कुमार, राजेश कर्ण और सीएसआर कर्मी मनोज मोदक ने बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान परगना मुर्मू, सीताराम कोल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों ने कंपनी की इस पहल की सराहना की और कहा कि ठंड के मौसम में यह सहयोग उनके लिए बड़ी राहत है। वितरण के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। विदित हो कि डीबीएल कंपनी द्वारा पिछले कई दिनों से अपने परियोजना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

img 20251208 wa0008939873923208381798

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर