Search

March 14, 2025 2:49 pm

डीबीएल के सिविल इंजीनियर राकेश कुमार चौरसिया को खनन सुरक्षा पखवाड़ा में किया गया सम्मानित

सतनाम सिंह

पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के आलूबेड़ा कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय खनन सुरक्षा पखवाड़ा 2023-24 के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीबीएल (दिलिप बिल्डकॉन लिमिटेड) के सिविल इंजीनियर राकेश कुमार चौरसिया को उनके कुशल नेतृत्व, सुरक्षा मानकों के प्रभावी पालन और सिविल कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए पीएसपीसीएल (पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के एजेंट राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। राकेश कुमार चौरसिया ने अपने कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने कार्यों में उच्च मानक स्थापित किए। उनके समर्पण और कार्यप्रणाली ने खनन क्षेत्र में सुरक्षा और गुणवत्ता का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खनन क्षेत्र के अन्य विभागों के कर्मियों को भी उनके कार्य में उत्कृष्टता और सुरक्षा नियमों के पालन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन कर्मियों को प्रेरणा देने के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में सुरक्षा और कार्यक्षमता को भी बढ़ावा देते हैं। इस कार्यक्रम में पीएसपीसीएल और डीबीएल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने सम्मानित कर्मियों को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों को खनन क्षेत्र के लिए आवश्यक बताया। यह आयोजन खनन क्षेत्र में सुरक्षा और गुणवत्ता के महत्व को दर्शाते हुए कर्मियों को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर