Search

July 27, 2025 1:02 pm

विद्यालयों के तिथि भोजन में शामिल होकर डीसी व डीडीसी ने बच्चो को खिलाया केक

विद्यालय को स्वच्छ रखने का दिया निर्देश

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): तिथि भोजन को लेकर सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश प्रसाद संथालिया ने अलग अलग विद्यालयों में जाकर कार्यक्रम में शामिल हुए । डीसी मोहनपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहुंचने पर स्कूली बच्चों ने भव्य स्वागत किया। जहां काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे। इसमे से तीन बच्चों ने अपने जन्मदिन को लेकर डीसी के उपस्थिति में केक काटा। जहां डीसी ने स्वंय बच्चो को केक खिलाया। इसके बाद डीसी ने विद्यालय भवन , चाहरदीवारी का अनुश्रवण किया। जहां विद्यालय प्रांगण स्थित ट्रांसफार्मर को अन्यत्र करने का निर्देश दिया। वही विद्यालय के चाहरदीवारी के आगे तार का घेराबंदी कर पौधरोपण करने का निर्देश प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार शर्मा को दिया। विद्यालय में बच्चो की बेंच की कमी को लेकर डीसी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही बेंच उपलब्ध करा दिया जाएगा। अपने सम्बोधन में डीसी ने कहा कि विद्यालय में बच्चो की उपस्थिति उत्साहवर्धक है। सभी बच्चे अच्छे ढंग से शिक्षा ग्रहण करे। वही जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत सहित स्कूली छात्राओं ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद डीसी ने देवापाड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा के तिथि भोजन कार्यक्रम में शरीक हुए। जहां केक काटने के बाद डीसी ने सभी बच्चों को केक खिलाया। जहां प्रधानाध्यापक आनन्द भगत , मुखिया प्रतिनिधि पास्टर सोरेन ने विद्यालय में भवन की कमी को लेकर अपनी बातें रखने पर डीसी ने इसको लेकर आश्वस्त किया। उधर उप विकास आयुक्त ने हाथकाठी स्थित प्राथमिक विद्यालय हिंदी के तिथि भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां एक मात्र शिक्षक दीपक कुमार साहा व स्कूली बच्चों ने भव्य स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर डीडीसी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया व स्कूली बच्चों ने केक काटा। जहां डीडीसी ने स्कूली बच्चों के संग बैठकर भोजन भी किया। इस अवसर पर बीडीओ टुडू दिलीप , बीपीओ ट्विंकल चौधरी , बीपीओ बीआरसी किशन भगत , मुखिया रगदा सोरेन आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर