Search

September 30, 2025 2:38 pm

डीसी व एसपी ने लाभुक को कराया गया गृह प्रवेश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के लाभुक को शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के द्वारा घाघरजानि गांव में गृह प्रवेश कराया गया। डीसी व एसपी ने लाभुक बोम्बा पहाड़िया का विधिवत गृह प्रवेश कराया। जहां एसपी ने लाभुक को प्रेशर कुकर दिया व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बीडीओ टुडू दिलीप ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास , अबुआ आवास व जनमन आवास योजना का कार्य द्रुत गति से जारी है। इसको लेकर हर माह के 29 तारीख को लाभुको को गृहप्रवेश कराया जा रहा है।इस अवसर पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार , बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर