Search

October 18, 2025 1:25 am

रामनवमी को लेकर निकाली गई फ्लैगमार्च में डीसी व एसपी हुए शामिल

शांति व सौहार्द से पर्व को मनाने की कि अपील

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को हिरणपुर में निकाले गए फ्लैग मार्च में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भी शामिल हुए। थाना प्रांगण में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जवानों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि सभी साफ वर्दी में रहे व अपनी ड्यूटी को निष्ठापूर्वक निभाये। ड्यूटी के दौरान संयम से कार्य करे। वही एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने अपने मोबाइल पर मैसेज व कॉल को तुरन्त रिसीव करे। यह जवाबदेही आपकी है। सभी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाये। अभी से आप सबो का ड्यूटी प्रारम्भ हो गया है। जुलूस में असमाजिक तत्वों के साथ शांतचित्त होकर आवश्यक कार्रवाई करे। रामनवमी अखाड़ा जुलूस के दौरान जिसको जहां ड्यूटी लगी हो , अखाड़ा जुलूस समाप्त होने के बाद ही वापस लौटे। इसके बाद फ्लैगमार्च सरकारी मवेशी हाट स्थित पूजा मंडप पहुंची। जहां पूजा कमिटी के सदस्यों से तैयारियों को लेकर आवश्यक जानकारी लिया व दिशा निर्देश भी दिया। फ्लैग मार्च हिरणपुर मुख्य बाजार होते हुए रानीपुर मोड़ तक पहुंची। जहां आवश्यक मुआयना किया गया। डीसी ने कहा कि रामनवमी पर्व को शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाए। इसको लेकर पूजा स्थल का भी अवलोकन किया गया। लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी शांति व आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाए। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अखाड़ा जुलुस निर्दिष्ट रूट अनुसार ही निकाली जाएगी। सभी को रामनवमी की शुभकामना ।वही एसपी ने कहा की सभी शांति के साथ पर्व को मनाए। जुलूस में ऐसे कोई गाना न बजाए , जिससे कि किसी दूसरे धर्म को ठेस पहुंचे। सभी को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। इस मौके पर एसडीपीओ डीएन आजाद , बीडीओ टुडू दिलीप , सीओ मनोज कुमार , थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।

Also Read: E-paper 17-10-2025
img 20250405 wa00178530267263527691775
img 20250405 wa0018341417735833711700

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर