Search

July 27, 2025 12:56 pm

भारी बारिश और वज्रपात को लेकर डीसी सतर्क, सभी सीओ को दिए कई दिशा निर्देश।

जिले में आपदा से निपटने को प्रशासन अलर्ट मोड में, त्वरित रिपोर्टिंग और मुआवजा भुगतानयू पर जोर

पाकुड़। लगातार हो रही भारी बारिश और वज्रपात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जानमाल, सड़क, पुल-पुलिया, भवन और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की रिपोर्ट अविलंब भेजी जाए और मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में न हो देरी।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बारिश और आकाशीय बिजली से हुई मौत के मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट शीघ्र तैयार हो, इसके लिए सिविल सर्जन से समन्वय बनाकर काम किया जाए। पीड़ित परिवारों को समय पर सरकारी सहायता दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

आपदा प्रबंधन गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

डीसी ने सभी सीओ को निर्देशित किया कि सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार काम करें। मकान गिरने, पेड़ या दीवार गिरने, सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं की सूचना मिलने पर त्वरित निरीक्षण करें और मुआवजा प्रक्रिया जल्द पूरी करें।

‘क्या करें, क्या न करें’ को लेकर चलाया जाए जागरूकता अभियान।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वज्रपात से बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। आमजन को ठनका से बचने के उपायों की जानकारी दी जाए ताकि जनहानि को रोका जा सके। वीसी बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईंमन मरांडी और सिविल सर्जन सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित सभी अंचलाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। उपायुक्त ने अंत में कहा कि जिले में आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पदाधिकारी सतर्क रहें, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में तत्परता दिखाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर