Search

October 28, 2025 4:02 am

डीसी ने हिरणपुर में की विभागीय समीक्षा, पेयजल, सड़क और योजनाओं के त्वरित समाधान का दिया निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार देरशाम घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी विभागों की कार्यो की जानकारी लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।। करीब दो घण्टे तक चले इस बैठक का शुभारम्भ डीसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कर्मयोगी योजना में उत्कृष्ट कार्य को लेकर बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार ,कल्याण पदाधिकारी निर्मल हेम्ब्रम , आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार सहित अन्य को कप देकर पुरस्कृत किया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने कहा कि वितरण व्यवस्था संतोषजनक है। अभी तक 73 प्रतिशत राशनकार्ड धारकों की ई केवाईसी हो चुका है। इसमे सभी सदस्यों का अनिवार्य रूप से केवाईसी कराना है। इस माह तक नही कराने पर नाम कट जाएगा। आहार दिवस पर सभी डीलर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुको के बीच राशन का वितरण करे। आवास योजना में जिस जिस लाभुको को द्वितीय व तृतीय किश्त की राशि पहुंच चुकी है। निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करें। अब बालू की कोई समस्या नही है। 15 वी वित्त की योजना चयन में पानी , सड़क की समस्या पर विशेष रूप से ध्यान दे व प्राथमिकता के साथ योजनाओ को धरातल में लाये। पेयजल व सड़क की समस्या होंने पर लिखित रूप से हमे जानकारी दे। इसकी त्वरित समाधान किया जाएगा। मनरेगा योजनाओ में भी प्रगति लाये। वही रक्तदान को लेकर सभी को आगे बढ़कर कार्य करना है। कालाजार , कुष्टरोग आदि को लेकर सभी सहयोग करे। जिससे कि पाकुड़ जिले से इसकी उन्मूलन हो सके। खेती कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि कृषकों को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराई जा रही है। खरीफ फसल के साथ साथ दलहन , तेलहन आदि की भी व्यवस्थित रूप से खेती करें। एक ही प्रकार के फसलों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लगाये। डीसी ने कहा कि पाकुड़ जिले का नाम राष्ट्र पटल छाया हुआ है। जहां उत्कृष्ट कार्य को लेकर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया। जो जिले के लिए गौरवपूर्ण है। हमे आगे भी कठिन प्रयास करना है। जिससे कि जिले का नाम रौशन हो। सभी विभाग अपने अपने कार्यो को ईमानदारी के साथ धरातल में संचालित करें। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह ,बीपीओ ट्विकल चौधरी , बीआरसी बीपीओ किशन भगत , सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम सहित सभी पंचायतो के मुखिया , पंचायत सचिव , पीडीएस डीलर व सरकारी कर्मी उपस्थित थे।

img 20251023 wa00132310648397260043012
img 20251023 wa00124487055934573190592

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर