राहुल दास
शुक्रवार देर शाम उपायुक्त मनीष कुमार ने हिरणपुर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित पाये गये। उपायुक्त ने अंचलाधिकारी एवं कर्मियो के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि सरकारी जमीन की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है, कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मी सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री पर पैनी नजर रखें, सीएनटी लैण्ड का वॉयोलेशन न हो, कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा न करें, यह सुनिश्चित करें। लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें।आम जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निबटारा करने और समस्याओं को लेकर लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखने के लिए कहा गया। प्राथमिकता के साथ लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि कार्यालय को अपने घर जैसा समझें और सदैव उचित साफ-सफाई रखें। उन्होंने सभी अंचल कर्मियों को दक्षता पूर्वक और पूरी पारदर्शिता के साथ जन कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।