Search

July 27, 2025 8:44 pm

सदर अस्पताल का डीसी ने किया औचक निरीक्षण, मरीजों से सीधे मिले, सुविधाओं में व्यापक सुधार का दिया निर्देश।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाना हमारी प्राथमिकता : उपायुक्त।

पाकुड़ | जिले के सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सीधे मरीजों से मिले, उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की भी बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरे हों। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मनीष कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और पौष्टिक भोजन हर हाल में मिलना चाहिए। स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता सुधार ही मरीजों का विश्वास लौटाएगा। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि सदर अस्पताल में हर आने वाले मरीज को समय पर, मानवीय और सशक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो।

नियमित निगरानी और सुधार की प्रक्रिया होगी जारी।

उपायुक्त ने संकेत दिए कि अब अस्पताल की व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर संरचनात्मक सुधार भी किए जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर