बजरंग पंडित
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के सभी वैसे शिक्षक जिनके द्वारा विगत 5 दिनों से अपनी उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में दर्ज किए हैं लेकिन उनके द्वारा उपस्थिति विद्यालय परिसर से 100 मीटर की दूर से बनाया गया वैसे सभी शिक्षकों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर में उपस्थिति बनाने में यदि कोई परेशानी या नेटवर्क इश्यू है तो अविलंब सुधार करवायें। साथ ही वर्ग 1 से 2 के बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक तीन दिनों के अंदर स्वेटर, जूता, मोजा, पोशाक उपलब्ध कराये तथा 10 दिसम्बर तक सभी बच्चों को स्वेटर, पोशाक, जूता हेतु शत प्रतिशत राशि बच्चों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।