Search

February 7, 2025 4:27 am

किसानों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने को लेकर बैंकर्स के साथ डीसी ने की बैठक।

सतनाम सिंह

उपायुक्त मनीष कुमार ने एलडीएम एवं उपस्थित बैंकर्स के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में केसीसी ऋण से संबंधित समीक्षा बैठक किया। उपायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिया कि सभी बैंकों एवं जिला कृषि पदाधिकारी से संमन्वय स्थापित करते हुए लम्बित केसीसी आवेदनों का त्वरित निष्पादन करेंगे तथा कार्य प्रगति प्रतिवेदन अधोहस्तक्षारी को दो दिनों के अन्दर उपलब्ध करायेंगे। केसीसी हेतु आये हुए सभी आवेदन को 28 जनवरी तक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही केसीसी एकाउन्ट में पीएम किसान योजना/पीएम आवास / अबुआ आवास वा अन्य किसी सरकारी योजनाओं में दिये गये राशि की कटौती केसीसी ऋण के बावत न करने का निर्देश दिया गया। 28 जनवरी को केसीसी ऋण से संबंधित मेगा कैम्प करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया तथा 28 जनवरी तक सर्टिफिकेट केस का 30 प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर