पाकुड़। दीपों के पर्व दीपावली पर सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण पेश किया। उन्होंने बाल देखभाल संस्थान चापाडांगा, ओल्ड ऐज होम सोनाजोड़ी और सदर अस्पताल का भ्रमण कर वहाँ रह रहे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों से मुलाकात की। डीसी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और अपने हाथों से दीया, मिठाई और पटाखे वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। उपायुक्त मनीष कुमार ने बच्चों के साथ मिलकर पटाखे भी छोड़े और कहा कि दीपावली केवल घरों को नहीं, बल्कि दिलों को रोशन करने का त्योहार है। जब हम जरूरतमंदों, वरिष्ठजनों और सेवाभावी लोगों के साथ खुशियाँ बाँटते हैं, तभी इसका सच्चा अर्थ पूरा होता है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि दीपावली पर अपने आस-पास के जरूरतमंदों की मदद करें और उनके जीवन में भी खुशियों की ज्योति जलाएँ।
उपायुक्त की इस पहल से संस्थान और अस्पताल का माहौल दीपों की रोशनी और मुस्कुराहटों से जगमगा उठा। बुजुर्गों और बच्चों ने कहा कि डीसी का यह स्नेहपूर्ण व्यवहार उनके लिए यादगार दीपावली बना गया।















