Search

July 31, 2025 5:13 pm

चौपाल में बोले डीसी, हर पात्र को मिले योजना का लाभ, अपात्र रहें बाहर।

उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर संथालिया गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं की जानकारी ली।शासन की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, गांव में कराए गए कार्यों की प्रगति आदि की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद पात्रों को हर हाल में दिया जाए। किसी भी दशा में अपात्रों को लाभ न दिया जाय। लाभपरक योजनाओं व विकास कार्यों के क्रियान्वयन में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाय। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ से लेकर अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेकर उसका प्राथमिकता पर समाधान कराया जाय। उपायुक्त ने लाभुकों से अपील किया कि वे अपने लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा करें। साथ ही ग्रामीणों को दीदी बाड़ी योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand