Search

November 13, 2025 9:47 am

डीसी ने कहा—14 नवंबर को जिले के सभी स्कूलों में तिथि भोज और बाल दिवस उत्सव मनाया जाएगा।

बच्चों को दिखाई जाएगी प्रेरणादायक फिल्में, बैगलेस डे पर खेल-कूद और रचनात्मक गतिविधियां होंगी आयोजित

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बैगलेस डे भी मनाया जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न खेल-कूद, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, एपीओ, बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
डीसी ने निर्देश दिया कि इस दिन बच्चों को ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘हिचकी’ जैसी प्रेरणादायक फिल्में आईसीटी लैब या डिजिटल माध्यम से दिखाई जाएं, ताकि उनमें सीखने की भावना और सकारात्मक सोच का विकास हो।
उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों को पौष्टिक व स्वादिष्ट तिथि भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, सभी विद्यालयों में बाल आधार एवं आरबीएस कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। डीसी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सभी विद्यालयों में पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “फिर से स्कूल चले हम”, “आज हमने क्या सीखा” और “स्कूल का एक पन्ना” जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर