सखी दिवस पर जिलेभर में कार्यक्रम, वीसी के जरिए दीदियों से जुड़े उपायुक्त, स्वच्छता की दिलाई शपथ
पाकुड़ | बुधवार जिले के सभी सखी मंडलों और ग्राम संगठनों में बुधवार को “सखी दिवस” पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी सखी दीदियों से संवाद करते हुए उन्हें न केवल बधाई दी, बल्कि स्वच्छता के जन आंदोलन में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त ने कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, समाज को बदलने की शक्ति है।” उन्होंने सभी दीदियों से अपील की कि वे घर, आंगन, गली-मोहल्लों की सफाई को लेकर प्रभात फेरी, दीवार लेखन, चित्रकला, मेंहदी और जागरूकता रैलियों के माध्यम से जनजागरण करें।
प्रत्येक घर से ₹20 मासिक योगदान का निर्देश
सभी परिवारों को स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए ₹20 प्रति माह जमा कराने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस फंड से गांव की सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने, भस्मक के प्रयोग, और जल जमाव से निपटने की अपील भी की गई।
हर हाथ एक पौधा, हर आंगन एक बाड़ी की अपील
डीसी ने सभी दीदियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और दीदी बाड़ी योजना से जुड़ने का आग्रह किया। साथ ही, बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे चलाया जा रहा है, जिसमें बीमार व्यक्तियों की सूचना देकर आगे आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में मदद ली जा सकती है।
तिथि भोज सह जन्मोत्सव आयोजन की तारीफ
उपायुक्त ने बीते महीने आयोजित तिथि भोज सह जन्मोत्सव की सफलता के लिए JSLPS और सखी मंडलों की सराहना की और कहा कि इसी तरह हर कार्यक्रम को एक जन अभियान का रूप दें।