Search

July 28, 2025 4:21 am

बकरीद शांतिपूर्वक मनाने को लेकर डीसी-एसपी ने की अधिकारियों संग बैठक

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर दिए निर्देश

पाकुड़: बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने विधि-व्यवस्था को लेकर जिले के तमाम थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पर्व के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बकरीद का पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजनों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

बैठक में यह भी तय हुआ कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर एक विशेष मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है।

थाना प्रभारी, बीडीओ-सीओ रहेंगे अलर्ट पर

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बकरीद के दिन सभी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ, पुलिस बल अपने क्षेत्र में सतर्कता से गश्त करें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर होगी।बैठक में प्रशासनिक समन्वय, अफवाहों पर नियंत्रण, कानून-व्यवस्था संधारण और आपसी सहयोग के साथ पर्व मनाने पर विशेष बल दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand