Search

December 29, 2025 10:38 pm

पेयजल योजनाओं पर डीसी सख्त, ग्रामीण-शहरी जलापूर्ति कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश।

पाकुड़ जिला मुख्यालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण वाटर सप्लाई योजना के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण मामलों में तेजी लाने के निर्देश अंचलाधिकारी को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी होकर आमजन तक पहुंच सकें। शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को शीघ्र पूरा कर शहरवासियों को स्वच्छ और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल आम लोगों की मूलभूत जरूरत है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग, आपसी समन्वय और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द पहुंचे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर