Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 1:21 pm

Search
Close this search box.

बच्चों का परफॉर्मेंस टेस्ट लेकर पढ़ाई में मजबूत बनाये शिक्षक :- डीसी

सतनाम सिंह

उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की। उपायुक्त ने बैठक में सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों का पढ़ाई का आउटपुट दिखना चाहिए।उपायुक्त ने कहा कि मेरा प्रथम लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में पाकुड़ को अग्रसर पंक्ति में लाना है। उपायुक्त ने शिक्षकों को बताया की जैक बोर्ड का माॅडल बुकलेट या दस प्रश्न बुकलेट बनाकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण है बच्चों का टेस्ट लेना।‌ जो बच्चे स्कूल में अच्छा करते हैं, उसके नाम की सूची बनाकर शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से देना सुनिश्चित करें। जनवरी के प्रथम सप्ताह में इंटर स्कूल कॉम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बच्चा ठंड में बिना स्वेटर के नहीं आने चाहिए। सभी आईसीटी लैब को प्रतिदिन संचालित करना है। जो भी आईसीटी लैब खराब पड़े हैं सभी को दो दिन के अंदर ठीक करवाना सुनिश्चित करें। हर प्रखंड में जो विद्यालय बेहतर परफॉर्मेंस करेगा वहां 200 सीटिंग का ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। सभी विद्यालयों में नोटिस बोर्ड लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से एक भी बच्चे छूटने नहीं चाहिए तथा बच्चे ड्रॉपआउट न हो इसका का भी विशेष ख्याल रखा जाय।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर