जिले में बिजली व्यवस्था सुधारने को लेकर उपायुक्त ने दी कड़ी चेतावनी, ऊर्जा मेलों के आयोजन का भी आदेश।
पाकुड़। जिले में बदहाल बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को समाहरणालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में डीसी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है। इसी क्रम में उपायुक्त ने पाकुड़ शहरी क्षेत्र के एई और जेई का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया। बैठक में उपायुक्त ने आरडीएस योजना, मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि MJUY के तहत जिले के सभी शेष घरों को हर हाल में बिजली से जोड़ा जाए। वहीं पीएम सूर्य घर योजना के तहत पाकुड़ शहरी उप-मंडल में 60, ग्रामीण में 40 और अमड़ापाड़ा उप-मंडल में 20 कनेक्शन इसी माह पूरा करने को कहा।
डीसी ने जिले के सभी स्कूलों, अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, नर्सिंग होम्स और होटलों में सौर पैनल लगाने को प्राथमिकता देने को कहा है। 2 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रखंडवार ऊर्जा मेला और इसके बाद पंचायतवार मेले आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है। इन मेलों में बिजली कनेक्शन, शिकायत निवारण, ऑन-साइट बिलिंग, बिल संग्रह, स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन और जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक बिजली संकट पूरी तरह नहीं सुलझता, जिले की सभी औद्योगिक इकाइयाँ शाम के समय बंद रहेंगी। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिजली का कनेक्शन आवश्यकता के अनुसार लें, ताकि ओवरलोडिंग जैसी समस्या न हो।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


