हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने मंगलवार को पिपरजोरी गांव निकट एक बुजुर्ग व्यक्ति की शव बरामद किया है। जिसकी पहचान बिंदाडीह निवासी नाइकी मरांडी (55) के रूप में की गई है। इसको लेकर स्वजनों ने शव को अंतिम दाह संस्कार को लेकर अपने जिम्मे में ले लिया। ग्रामीणों ने पिपरजोरिया गांव के कच्ची सड़क निकट एक व्यक्ति की शव पड़े जाने पर तुरन्त पुलिस को इसकी जानकारी दिया। सूचना पाने साथ थाना के एएसआई सनातन मांझी व जेना बालुमुचु घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद शव को लेकर स्थानीय लोगो से आवश्यक जानकारी लिया व स्थल का भी निरीक्षण किया। कुछ देर बाद बिंदाडीह गांव से घटनास्थल पहुंचे मृतक की पुत्री साजन्ति मरांडी ने शव की पहचान कर पुलिस को बताया कि ये मेरे पिता है। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बीते 28 दिसम्बर को घर के किसी सदस्य को बोले बिना ही निकल गया था। इसको लेकर काफी खोजबीन की गई थी , पर नही मिला। पिता की मृत्यु हृदयघात से हुई है। घटना को लेकर पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा कि पोस्टमार्टम न कर घर मे ही दाह संस्कार करेंगे। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर यूडी केस दर्ज की जाएगी।







