Search

December 22, 2025 12:35 am

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर जिला प्रशासन की निर्णायक बैठक।

नए बूथों और भवन परिवर्तन के प्रस्ताव पर बनी सहमति

पाकुड़, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले सभी मतदान केंद्रों का युक्तिकरण अनिवार्य है, जिसे अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक की गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि लिट्टीपाड़ा में 7, पाकुड़ में 41 और महेशपुर में 6 नए मतदान केंद्रों के निर्माण के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वहीं जर्जर भवनों वाले मतदान केंद्रों के भवन अथवा स्थल परिवर्तन के लिए महेशपुर के 7 और पाकुड़ के 14 केंद्रों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने राजनीतिक दलों से जल्द से जल्द बीएलए की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण तथा आगामी निर्वाचन कार्यों में बूथ स्तर पर सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर