अब्दुल अंसारी
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, पलास से संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हंसदा, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, उप प्रमुख अर्चना देवी,मुखिया अनीता हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, सहित अन्य अतिथि एवं अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम स्किल राजेंद्र कुमार एवं PIA, GCS नीरज कुमार के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की दिशा में लोगों को अग्रसर करने के उद्देश्य से योजना संचालित है, जिसके तहत महिलाओं को सिलाई कढ़ाई नर्सिंग के साथ विभिन्न क्षेत्रों एवं पुरुषों को विभिन्न तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है सरकार प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी । वर्तमान समय में योजना को लेकर जागरूकता की कमी है। इसी उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सभी PIA में कुल 70 बेरोजगार युवक युवतियां को पंजीकृत किया गया। मौके पर बीपीएम वासुदेव प्रसाद सहा, बीपीओ राजीव कुमार, बीएपी तुलसी गुप्ता, अनूप कुमार, सनत बास्की, बबली कुमारी,अमित कुमार, प्रणव गुप्ता, एलिजाबेथ हेंब्रम सहित अन्य जेएसएलपीएस कर्मी मौजूद थे।
