प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़ )स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मांझी विजय मराण्डी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को एफसी मदरलैंड लिट्टीपाड़ा व स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें प्लेन्टी साॅट मारकर स्पार्टन कल्ब लिट्टीपाड़ा पहला स्थान प्राप्त कर विजय हुआ। फुटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन मांझी विजय मरांडी स्टेडियम क्लब के द्वारा किया गया था। फाइनल फुटबाॅल मुकाबले का उद्घाटन थाना प्रभारी विनय कुमार व मुखिया शिव टुडू के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बाॅल को कीक मारकर किया। साथ ही विजेता व उपविजेता टीम को थाना प्रभारी विनय कुमार व मुखिया शिव टुडू के द्वारा प्रथम पुरस्कार विजेता टीम स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा को एक लाख तीस हजार दिया। सेकेंड स्थान में आये एफसी मदरलैंड लिट्टीपाड़ा को एक लाख दिया।वही सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दोनों टीम को बीस- बीस हजार नकद पुरस्कार के रूप में दिया गया ।इस मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा खिलाड़ी खेल में अच्छे प्रदर्शन कर अपने देश,राज्य व जिला का नाम रोशन कर सकते है। खेल को खेल के भाव में ही खेलना चाहिए ,जिससे शारीरिक मानसिक सभी तरह से लोग तंदुरस्त होते हैं और रोग मुक्त रहते हैं। वही क्लब के अध्यक्ष सहांसा मुर्मू ने बताया तीन दिवसीय फुलबल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया था।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
