Search

April 21, 2025 11:33 pm

विवाह भवन निर्माण की मांग तेज, उपायुक्त से हस्तक्षेप की अपील, रंजीत

पाकुड़। अमरपाड़ा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय एवं बस स्टैंड के समीप स्थित सरकारी जमीन पर लगातार कचरा फेंके जाने से स्थानीय लोग परेशान हैं। इस समस्या को लेकर वरिष्ठ राजद नेता रंजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त महोदय से हस्तक्षेप की अपील की है। रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि उक्त जमीन का सदुपयोग करते हुए वहां एक विवाह भवन का निर्माण कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं वंचित परिवारों को विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां के लोग मजदूरी व छोटे-मोटे व्यवसाय करके जीविकोपार्जन करते हैं, जिससे वे विवाह भवन निर्माण के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाह भवन के अभाव में उन्हें मजबूरी में दूसरे स्थानों पर महंगे किराए पर हॉल बुक करना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इसलिए, इस सरकारी भूमि पर एक विवाह भवन बनाने की मांग की गई है, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके। नेता रंजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया है कि अमरपाड़ा में विवाह भवन के निर्माण की दिशा में उचित कदम उठाए जाएं, ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासन इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगा।

लाइव क्रिकेट स्कोर