विधायक के नाम सौंपा गया मांग पत्र, कहा- नगर क्षेत्र में विकास कार्य ठप,मोनिता कुमारी।
पाकुड़। जिला कांग्रेस महासचिव मोनिता कुमारी ने पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए DMFT फंड से हिस्सेदारी देने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने पाकुड़ विधायक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता जैसे बुनियादी कार्य ठप पड़े हैं। इसका मुख्य कारण वित्तीय संसाधनों की भारी कमी है। मोनिता ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड का मकसद खनन प्रभावित इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों का भी समुचित विकास करना है, लेकिन नगर परिषद को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है। मांग पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि विधायक महोदया इस दिशा में ठोस पहल करें ताकि नगर परिषद को DMFT फंड से उचित अंश मिल सके और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती दी जा सके। मोनिता कुमारी ने भरोसा जताया कि विधायक के प्रयास से नगर का विकास होगा और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
