पाकुड़ | जिला निर्वाचन सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी ईआरओ, एईआरओ, कंप्यूटर ऑपरेटर व बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे। बैठक के दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची मैपिंग कार्य की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से समीक्षा हुई। इस दौरान उपायुक्त ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर ‘A’ श्रेणी की मैपिंग कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य श्रेणियों में भी प्रतिदिन ठोस प्रगति दिखनी चाहिए ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे हो सकें। उपायुक्त ने अधिकारियों को मतदाताओं के बीच बुक ए कॉल विद बीएलओ अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने, प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के भीतर निपटारा करने और सभी बीएलओ को समुचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता और सटीकता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

 
								


 
															 
							


