Search

November 1, 2025 1:04 am

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

पाकुड़ | जिला निर्वाचन सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी ईआरओ, एईआरओ, कंप्यूटर ऑपरेटर व बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे। बैठक के दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची मैपिंग कार्य की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से समीक्षा हुई। इस दौरान उपायुक्त ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर ‘A’ श्रेणी की मैपिंग कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य श्रेणियों में भी प्रतिदिन ठोस प्रगति दिखनी चाहिए ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे हो सकें। उपायुक्त ने अधिकारियों को मतदाताओं के बीच बुक ए कॉल विद बीएलओ अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने, प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के भीतर निपटारा करने और सभी बीएलओ को समुचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता और सटीकता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर