Search

November 21, 2025 4:40 pm

उपायुक्त ने किया खनन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण।

अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती बरतने के निर्देश, उपायुक्त।

पाकुड़ — उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को पाकुड़ प्रखंड स्थित काशीला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी भारी वाहन को बिना वैध माइनिंग चालान के आगे नहीं जाने दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ टीमवर्क के रूप में कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने चेकपोस्ट की संचालन व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया और चालान सत्यापन प्रणाली की गहन समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को चौकसी बरतने और अवैध वाहनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में खनन कार्यों की पारदर्शिता और वैधानिकता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि संसाधनों की अवैध निकासी पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

img 20251111 wa00307404160704541922834
img 20251111 wa00291455116684896936356

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर