Search

September 14, 2025 6:55 am

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मंडलकारा का औचक निरीक्षण

कैदियों की तलाशी में नही मिला कुछ आपत्तिजनक सामान

बंदियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, पेपर थैला प्रशिक्षण, पेपर टोंगा प्रशिक्षण देने, लाईब्रेरी में बंदियों के पढ़ने के लिए बुक उपलब्ध कराने एवं स्क्रीन प्रिंटिंग कराने का दिया निर्देश। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंडलाकारा पाकुड़ का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावे मंडलकारा में लगे सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर, कारा परिसर की भी जांच की गई, जिसमे किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर नही पाई गई।

img 20250206 wa00432253924770836136407

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर