Search

January 23, 2026 3:34 pm

उपायुक्त ने अनुकम्पा के आधार पर 4 आश्रितों को सौंपे नियुक्ति पत्र

अनुशासन, समयपालन एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का दिया संदेश

पाकुड़/उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आज मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दीं। दिनांक 16 जनवरी 2026 को आयोजित जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में की गई अनुशंसा के आलोक में कुल 4 आश्रित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की गई। इसके अंतर्गत समाहरणालय संवर्ग में श्री संजय राय एवं श्री श्यामचंद्र को अनुसेवक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं शिक्षा विभाग में श्री दीपक हांसदा एवं श्री कौशिक साहू को लिपिक (क्लर्क) पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सेवा के दौरान दिवंगत हुए कर्मियों के आश्रित परिवारों को समय पर आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार की संवेदनशील पहल है। अनुकम्पा नियुक्ति न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया है, बल्कि यह मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक है। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान उपायुक्त ने सभी नव-नियुक्त कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यस्थल पर अनुशासन, समयपालन एवं कर्तव्यनिष्ठा सर्वोपरि है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी कर्मी पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और प्रशासनिक कार्यों को और सुदृढ़ बनाएँगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर