इकबाल हुसैन
उपायुक्त मनीष कुमार गुरुवार देर शाम महेशपुर पहुंचे और प्रखंड कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में आवास योजना, मनरेगा, पेयजल, सड़क, आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत सभी विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने आवास योजना में लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को दूसरी और तीसरी किश्त मिल चुकी है, वे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें। साथ ही 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, सीडीपीओ नीलू रानी, एई और जेई सहित सभी विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को लाभुकों तक योजनाओं का लाभ जल्दी पहुँचाने पर विशेष ध्यान देने को कहा।













