Search

May 9, 2025 11:45 am

उपायुक्त ने सभी किसानों को मोमेंटो एवं शाल देकर किया सम्मानित

प्रगतिशील कृषकों की हौसला अफजाई कार्यशाला के माध्यम से किया, किसानों के उत्पादन एवं आय को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य:-डीसी।

एस कुमार

कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर में बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रगतिशील किसानों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिस किसान अन्न एवं सब्जी का उपयोग सभी लोग कर रहे हैं उनका सम्मान करें। उपायुक्त ने सभी किसानों को संदेश दिया कि वे मास्टर ट्रेनर के रूप में दूसरों किसानों को प्रेरित करें ताकि पैदावार में बढ़ोतरी के साथ-साथ दुगूनी आय हो। अनाज के साथ-साथ अन्य फसल जैसे टमाटर, आम, मशरूम, मोटा अनाज इत्यादि फसलों का उत्पादन कर आय बढ़ाने पर जोर दिया। उक्त कार्यशाला में उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने किसानों को मोमेंटो एवं शाल देकर उत्साहवर्धन किया‌। उन्होनें कहा कि हम चरण बद्ध तरीके से किसानों के बेहतर के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहे है ताकि किसानों के उत्पादकता के साथ ही उनके आय में वृद्धि हो सके एवं उनके जीवन स्तर में सुधार हो। किसानों को उन्नत कृषि एवं नवीनतम तकनीकी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह भी था की जिले के प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक कर आगामी रबी फसल के बारे में विचार विमर्श करना तथा उन्हें सम्मानित करना भी था।
इस कड़ी में विभिन्न आयाम से आए हुए किसान जैसे सब्जी उत्पादन, फूल उत्पादक, मशरूम उत्पादन, आलू, बैंगन, टमाटर और सब्जी सूरजमुखी, भिंडी इत्यादि का उत्पादन कर रहे प्रगतिशील किसानों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किया। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ संजय कुमार ने फॉर्म समेकित कृषि प्रणाली, धान, अजोला, केचुआ खाद, हल्दी, अरहर इत्यादि के साथ-साथ शुकर पालन इकाई के बारे में किसानों को उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने सिंचाई जल प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया तथा उपायुक्त महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया की रबी मौसम में किसानों को सिंचाई जल की आवश्यकता होती है जिनकी वे बहुत कमी महसूस किया करते हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी किसानों को अगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी विजिल एप को डाउनलोड करवाकर सभी को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने एवं डलवाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में जिले के सभी छ: प्रखंडों के प्रगतिशील किसान, सहायक तकनीकी प्रबंधक के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र पाकुड़ के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉक्टर संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल ने भाग लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर