झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति, पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तदान जागरूकता अभियान का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार ने किया। कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता रथ 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 12 से 28 नवंबर तक जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में जाकर आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से लोगों को रक्तदान की प्रक्रिया, उसके महत्व तथा इससे जुड़े भ्रमों को दूर करने का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है। इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नियमित रक्तदान करना चाहिए। डीसी ने स्वास्थ्यकर्मियों एवं जिला स्वास्थ्य समिति की टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान को जन-आंदोलन के रूप में सफल बनाया जाए ताकि जिले में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वयंसेवकों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि कोई भी जरूरतमंद रक्त के अभाव में न रहे — इसी लक्ष्य के साथ यह जागरूकता यात्रा पूरे जिले में संचालित की जाएगी।













