Search

November 13, 2025 11:49 am

उपायुक्त ने किया चापाडांगा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण, दी स्वच्छता व हरियाली बढ़ाने की सख्त हिदायत

पाकुड़ │ उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को चापाडांगा स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (SWM) प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने, प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने, कचरे के समुचित पृथक्करण और हरियाली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्लांट परिसर की नियमित साफ-सफाई और रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी कार्य मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप किए जाएं, ताकि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य सुचारू और प्रभावी ढंग से संचालित हो सके।
उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्लांट परिसर में सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे यह मॉडल प्लांट के रूप में स्थापित हो सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर