आगामी मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा परख टेस्ट के तहत प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह प्री-टेस्ट 24 नवम्बर से 27 नवम्बर 2025 तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित किए जाएंगे। इसी संदर्भ में उपायुक्त मनीष कुमार ने आज आदर्श बिल्टु मध्य विद्यालय एवं हरिणडांगा उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा को बिल्कुल फाइनल परीक्षा की तरह आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों में समय प्रबंधन, अनुशासन और वास्तविक परीक्षा वातावरण का अनुभव विकसित करना है। प्रश्नपत्रों को बोर्ड पैटर्न के अनुरूप शिक्षकों की विशेष टीम द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने परीक्षा कक्षों, बैठने की व्यवस्था, पर्यवेक्षण प्रणाली और प्रश्नपत्र वितरण प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।
जिलेभर में आज हुआ प्री-टेस्ट का सफल आयोजन
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में आज आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान, द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा दी। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में भौतिकी, इतिहास, अकाउंटेंसी एवं द्वितीय पाली में हिंदी, अंग्रेजी, भाषा एवं कोर विषय की परीक्षा दी।
सभी केंद्रों पर उपस्थिति और अनुशासन संतोषजनक रहा
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्री-टेस्ट अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन परीक्षाओं से छात्रों को मुख्य परीक्षा का संपूर्ण अनुभव प्राप्त होता है और तैयारी मजबूत होती है।उन्होंने सभी विद्यालयों, शिक्षकों एवं परीक्षा कर्मियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।





