Search

November 29, 2025 1:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

उपायुक्त ने कुंजबोना पंचायत सेवा शिविर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को मिली त्वरित सेवाओं की सुविधा।

पाकुड़, सेवा का अधिकार सप्ताह–2025 के तहत बुधवार को कुंजबोना पंचायत सचिवालय में विशेष सेवा शिविर आयोजित किया गया। उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया और सेवाओं की उपलब्धता, आवेदनों के निस्तारण और नागरिकों की सुविधा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत हर नागरिक को सरकारी सेवाएँ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिलना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले सभी ग्रामीणों को तुरंत सेवाएँ प्रदान की जाएं। शिविर में जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्र, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र, नया/संशोधित राशन कार्ड, दाखिल–खारिज, भूमि मापी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवेदन, कृषि, मत्स्य और पशुपालन से जुड़ी सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर इन सुविधाओं का लाभ उठाया और जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की। निरीक्षण के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के.सी दास, पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

img 20251126 wa00435604794848782006405
img 20251126 wa00456596920383800071860

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर