पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती के साथ मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र–छात्राओं से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी ली। छात्रों ने पेयजल संकट की बात कही, जिस पर उपायुक्त ने तुरंत आरओ सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में न्यूनतम शुल्क लेकर अधिक से अधिक छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों और अध्ययन सामग्री की तत्काल उपलब्धता का आदेश दिया। उपायुक्त ने साफ-सफाई, वाशरूम और अन्य मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के अंत में उन्होंने आश्वस्त किया कि पुस्तकालय को विद्यार्थियों के लिए अधिक सुलभ और उन्नत बनाने हेतु प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा।













