पाकुड़, आगामी मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 24 से 27 नवम्बर तक प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह प्री-टेस्ट आयोजित हो रहा है। उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को धनुषपूजा विद्यालय तथा केकेएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रश्नपत्र वितरण व्यवस्था, कक्षवार बैठने की व्यवस्था, पर्यवेक्षण तंत्र और सुरक्षा प्रबंधन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्री-टेस्ट को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर पूरी गंभीरता से संचालित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव मिल सके। जिलेभर में आज सभी केंद्रों पर प्री-टेस्ट शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कक्षा 10वीं में प्रथम पाली में गणित तथा द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा आयोजित हुई। कक्षा 12वीं में प्रथम पाली में रसायन शास्त्र, भूगोल और बिजनेस स्टडीज, जबकि द्वितीय पाली में वैकल्पिक भाषा की परीक्षा ली गई। उपायुक्त ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, अनुशासन, आत्मविश्वास और अपनी कमजोरियों को समझने का अवसर प्रदान करती है। बोर्ड पैटर्न पर तैयार प्रश्नपत्र विद्यार्थियों की वास्तविक तैयारी का मूल्यांकन सुनिश्चित करते हैं।





